बारिश आई
छोटी छोटी बूँदें जल की
गिरती हैं जब फ़ुलों पे ,
खिलते हैं वे रंगों के संग ,
लगते और भी प्यारे हैं।
छन-छन छन-छन करके वर्षा ,
मधुर संगीत सुनाती है ,
पंछी भी गीत गाते हैं।
बादल हैं घनघोर से छाए ,
काले-काले गरजते हैं।
बिजली है चमकने लगती,
तेज़ हवाएँ चलती हैं।
वर्षा है हम सबको प्यारी,
जल ही सबका जीवन है।
बादल आए बारिश लेकर,
स्वागत हम उनका करते हैं।