Wednesday, 21 January 2015

बारिश आई



बारिश आई
छोटी छोटी बूँदें जल की
गिरती हैं जब फ़ुलों पे ,
खिलते हैं वे रंगों के संग ,
लगते और भी प्यारे हैं।

छन-छन छन-छन करके वर्षा ,
मधुर संगीत सुनाती है ,
पत्तों के संग , पेङों के संग
पंछी भी गीत गाते हैं।

बादल हैं घनघोर से छाए ,
काले-काले गरजते हैं।
बिजली है चमकने लगती,
तेज़ हवाएँ चलती हैं।

वर्षा है हम सबको प्यारी,
                      जल ही सबका जीवन है।
                     बादल आए बारिश लेकर,
                      स्वागत हम उनका करते हैं।


No comments:

Post a Comment