बारिश आई
छोटी छोटी बूँदें जल की
गिरती हैं जब फ़ुलों पे ,
खिलते हैं वे रंगों के संग ,
लगते और भी प्यारे हैं।
छन-छन छन-छन करके वर्षा ,
मधुर संगीत सुनाती है ,
पंछी भी गीत गाते हैं।
बादल हैं घनघोर से छाए ,
काले-काले गरजते हैं।
बिजली है चमकने लगती,
तेज़ हवाएँ चलती हैं।
वर्षा है हम सबको प्यारी,
जल ही सबका जीवन है।
बादल आए बारिश लेकर,
स्वागत हम उनका करते हैं।
No comments:
Post a Comment